Right click disabled

Monday, 14 December 2015

कहीं आपके साथ भी तो ऐसा नही हो रहा है ?



यदि जीवन में निरंतर समस्याए आ रही है और यह प्रतीत हो रहा है की जीवन में कही कुछ सही नही हो रहा तो निश्चित रूप से हो सकता है आप पैरानार्म्ल समस्याओं से ग्रस्त है । आपके आस- पास नेगेटिव एनर्जी है । यदि ऐसा है, तो कुछ पहलुओ पर जरुर गौर करे ।

1) पूर्णिमा या अमावस्या में घर के किसी सदस्य का Depression या Aggression काफी बढ़ जाना या स्वास्थ्य संबंधी समस्याओ का बढ़ जाना ।

2) बृहस्पतिवार, शुक्रवार या शनिवार में से किसी एक दिन प्रत्येक सप्ताह कुछ ना कुछ नकारात्मक घटनाएं घटना ।
3) किसी ख़ास रंग के कपडे पहनने पर कुछ समस्याए या स्वास्थ्य पर असर जरुर होना ।
4) घर में किसी एक सदस्य द्वारा दुसरे सदस्य को देखते ही अचानक से क्रोधित हो जाना ।
5) पुरे मोहल्ले में सिर्फ आपके घर के आस पास कुत्तों का इकट्ठा होना ।
6) घर में किसी महिला को हर माह अमावस्या में Period होना ।
7) घर में किसी ना किसी सदस्य को अक्सर चोट चपेट लगना ।
8) वैवाहिक संबंधो में स्थिरता का ना होना ।
9) घर में किसी सदस्य का उन्मादी या नशे में होना ।
10) सोते समय दबाव या स्लीपिंग पैरालाइसेस महसूस करना ।
11) डरावने स्वप्न देखना ।
12) स्वप्न में किसी के डर से खुद को भागते हुए देखना ।
13) स्वप्न में अक्सर साँप या कुत्ते को देखना ।
14) स्वप्न में खुद को सीढ़ी से नीचे उतरते देखना और आख़िरी सीढ़ी का गायब होना ।
15) किसी प्रकार के गंध का अहसास होना ।
16) पानी से और ऊँचाई से डर लगना ।
17) सोते वक्त अचानक से कुछ अनजान चेहरों का दिखना ।
18) अनायास हाथ पाँव का कांपना ।
19) अक्सर खुद के मृत्यु की कल्पना करना ।
20) व्यापार में अचानक उतार चढ़ाव का होना ।

ये मुख्य ल्क्ष्ण है जिनसे आप खुद जान सकते है, की आपको या आपके घर में किसी प्रकार की पैरानार्म्ल प्राब्लम तो नही ?


इन समस्याओं से बचने के लिए वर्षों से देश के कई भागों एक टोटका आजमाया जाता है । जब कभी आपको भी लगे कि नकारात्मक उर्जा यानी ऊपरी चक्कर है तो एक बर्तन में सरसों का तेल लेकर आग पर गर्म करें । इसमें चमड़े का एक टुकड़ा डालें। जब धुआं निकलने लगे, इसमें नींबू, थोड़ी सी फिटकरी, तीन काली चूड़ी और एक कील डाल दें। इसे पीड़ित व्यक्ति के सिर के ऊपर से सात बार घुमाएं । इसके बाद इसे कहीं गड्ढ़ा खोदकर दबा दें। इसके ऊपर एक कील ठोंक दें । माना जाता है कि ऐसा करने से पीड़ित व्यक्ति से भूत-प्रेत का साया या यूं कहें नकारात्मक शक्ति का असर दूर हो जाता है।

No comments:

Post a Comment