Right click disabled

Monday, 14 December 2015

वशीकरण मंत्र


विद्वान को ज्ञान की बातों से वश में किया जा सकता है। 

जबकि लालची को धन से, घमंडी को मान-सम्मान देकर 
और जो मूर्ख हैं उनकी प्रशंसा करके अपने वश में किया जा सकता है। 

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जो लोग लालची होते हैं उनका मोह सिर्फ धन में होता है। ऎसे लोगों से कुछ काम करवाना हो तो धन का लोभ देकर ही करवाया जा सकता है। धन देखते ही ये लोग लालच में पड़ जाते हैं। 

जो लोग अभिमानी और घमंडी स्वभाव के होते हैं, उन्हें झूठा मान-सम्मान देकर वश में किया जा सकता है। वहीं मूर्ख अपनी प्रशंसा से ही खुश हो जाते हैं। 

मूर्ख लोगों को वश में करने के लिए वैसा ही करें जैसा वे चाहते हैं 

दुनिया के हर स्त्री-पुरुष का स्वभाव, गुण तथा इच्छाएं अलग अलग होती हैं, यही कारण है कि हर व्यक्ति को प्रसन्न तथा संतुष्ट करने के लिए अलग अलग कार्यों को करने का तरीका बताया गया है 


No comments:

Post a Comment